Posts

Showing posts from July, 2023

eye flue kya he , आईं फ्लू के लक्षण कारण और बचाब

Image
               आई फ्लू क्या है आई फ्लू एक आँख कि वीमारी  हैं जिसे कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है इसमें आँख लाल हो जाती है और आँखों में पानी और खुजली होने लगती है,आँख में सुजन बी होती है ।एक तरह से आँखों का आना भी कह सकते हैं आँखों में इस प्रकार का इन्फेक्शन कंजंक्टिवा कहलाता है आई फ्लू के कारण आई फ्लू बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा फैलता है ।क्योंकि बारिश के मौसम में संक्रमण का खतरा अधिक होता है और आम तौर पर आई फ़्लू धूल, कूड़ा-मिट्टी आदि के कारण से होने वाली एलर्जी की वजह से होता है।  इस बीमारी में आंखों के सफेद हिस्से में मौजूद परत कंजंक्टिवा में सूजन होती है।   और इसकी वजह से आँखों में एलर्जी और संक्रमण हो सकता है।  इसके अलावा अगर आप पहली बार आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, तो इससे भी आपको आई फ्लू का खतरा रहता है।  इस बचाव के लिए आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति से सीधे संपर्क में आने से बचना चाहिए और आपको बार-बार आंखों को हाथों से स्पर्श से बचना चाहिए। आई फ्लू के लक्षण आँखों का...