Importance of silent मौन का महत्व

                     मौन का महत्व                                                                                                                   
                                                                           मनुष्य प्राचीन काल से ही अभिव्यक्ति के विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करता आ रहा है । यहां तक कि जब वह भाषा या शब्द भी नहीं जानता था तब भी उसे अपनी भावनाएं व्यक्त करना आता था । उसने अपने अस्तित्व का बोध कराने के लिए तमाम उपक्रम किए । कभी वह दीवारों पर चित्रों के माध्यम से अपनी बात कहता तो कभी अजीब सी आवाजें निकालता । काल की गति के साथ - साथ उसमें कई बदलाव आए । उसने भाषा सीखी । बोलना सीखा । चीखना - चिल्लाना भी सीख लिया । आधुनिक समय में तो अभिव्यक्ति के दर्जनों माध्यम हैं । सोशल मीडिया के इस युग में विभिन्न बातें रोचक तरीके से कही जा रही हैं । वे कुछ ही क्षणों में प्रसारित होने में सक्षम हैं । _ _ _ हालांकि बहुधा ऐसा देखने को मिलता है कि आपके मुख से निकले कुछ शब्द आपके लिए अप्रिय स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं । ऐसी स्थितियों के लिए ही मौन की महत्ता बताई गई है । कहा भी गया है कि ' वाणी का वर्चस्व रजत है . किंत मौन कंचन है । हम कितना ही अच्छा और श्रेष्ठ क्यों न बोल लें वह केवल और केवल रजत ( चांदी ) की श्रेणी में आता है , परंतु व्यक्ति का मौन स्वर्ण यानी सोना है । मौन दैवीय अभिव्यक्ति है । इसका अपना महत्व है । विज्ञान भी मौन के महत्व को प्रमाणित करता है । जहां शोर उच्च रक्तचाप , सरदर्द और हृदय रोग इत्यादि देता है । वहीं मौन इन सबके के लिए औषधि का कार्य करता है । मौन ही है जो हमारे चिंतन को विराट स्वरूप प्रदान करता है । आधुनिक जीवन शैली में मौन का महत्व चमत्कार उत्पन्न करने में सक्षम है । जब व्यक्ति दिनभर कार्यों में व्यस्त रहता है । ध्वनि प्रदूषण के बीच जूझता है । तनाव के मकड़जाल में फंस जाता है । उसी समय मौन का सामीप्य उस पर मातृवत् प्रेम बरसाता है । अगर हम प्रतिदिन कुछ घंटे मौन के शरणागत होते हैं तो वह हमें रचनात्मकता प्रदान करता है । मौन की साधना साधक को अनेकों वरदान प्रदान करती है । ।

Comments

Popular posts from this blog

"Sorry कैसे बोलें कि सामने वाला हो जाए प्रभावित"

हम अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं

Daya bhav kya he दया भाव का महत्व