Prem or mohe maya प्रेम और मोह माया

                  Love and fascination .                                                                                                                                   
.              What is difference between prem or mohe                                                                                     प्रेम और मोह - माया _ _ समग्र संसार मोह और माया में डूबा हुआ है । जीवन में मोह और माया की तृष्णा निरंतर बढ़ रही है । अधीरता शांति के मार्ग में बाधक बन रही है । व्यग्रता मनुष्य को तनावशील बना रही है । मोह और माया जीवन के क्षणिक आनंद हैं , जबकि प्रेम शाश्वत उपक्रम है , कभी नहीं घटने वाला अमृत कलश है । मोह और माया स्वार्थ की भावनाओं में लिप्त हैं । प्रेम परोपकारी गुण लिए हुए है । मोह और माया से ग्रस्त मानव का पागलपन दूसरों के लिए सदैव कष्टकारी साबित होता है । प्रेम प्रेरणा का स्वर है । आत्मीयता का अनुपम अहसास है । प्रेम मनुष्य को सदैव ऊर्जावान रखता है , जबकि मोह और माया कुछ समय बाद मनुष्य के जीवन को नीरस कर देती हैं । ये जीवन को कर्तव्यपथ से भटका देती हैं । इसके आवेश में मानव अपने सदगुणों को भूलकर दुर्गणों यथा दंभ और मद्यपान का शिकार हो जाता है । प्रेम में समर्पण और त्याग का भाव होता है , जबकि मोह और माया में केवल हासिल करने की चाह होती है । स्वयं के लाभ के आगे सब कुछ गौण होने लगता है । प्रेम का पथ बेहद कठिन है । खुद को फना करने का हुनर ही उस पथ को पार कराकर प्रेम की मंजिल से मिला सकता है । प्रेम पवित्रता और सादगी के साथ ही प्राप्त हो सकता है । जब मन और आत्मा का एकाकार प्रेमी से होने लगे तभी प्रेम सच्चे मायनों में अपनी परिणति तक पहुंचता है । देह पर टिका प्रेम केवल वासनाओं का मोह है । मोह भंग हो सकता है , लेकिन प्रेम कभी भंग नहीं होता । प्रेम अखंडित , अक्षय और अलौकिक अभिव्यक्ति है । प्रेम ही मानव को मानव बना सकता है । प्रेम की मधुरता ही जग में मैत्री भाव को बढ़ा सकती है । मोह और माया दूरियां बढ़ाती हैं , लेकिन प्रेम दूरियों को सिमटकर हमें अपनों के सन्निकट ले आता है । अतः प्रेम करें , मोह और माया से दूर रहें ।

Comments

Popular posts from this blog

"Sorry कैसे बोलें कि सामने वाला हो जाए प्रभावित"

हम अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं

Daya bhav kya he दया भाव का महत्व