Samman kese prapt kare सम्मान कैसे प्राप्त करे
Respect.
. आदर सम्मान पाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम भी दूसरों का आदर करें । जब हम किसी का आदर करते हैं तो वह भी प्रतिक्रिया में हमारा आदर करता है । अच्छा व्यवहार सभी को अच्छा लगता है और बुरा व्यवहार किसी को भी अच्छा नहीं लगता । हम महज एक नमस्ते या धन्यवाद कहकर कइयों को अपना बना सकते हैं । _ _ _ कई लोग वस्तुओं को ज्यादा महत्व देते हैं । ऐसे लोग मानते हैं कि उनके पास जब सारी भौतिक सुख - सुविधाएं हैं तो वे किसी को नमस्ते या धन्यवाद क्यों कहें । मनुष्य को कभी भी सांसारिक वस्तुओं पर अभिमान नहीं करना चाहिए । ये वस्तुएं हमारे जीवन का हिस्सा भर हैं , हमारा जीवन नहीं । मनुष्य का जीवन मनुष्य के साथ ही है , किसी भौतिक वस्तु के साथ नहीं । मनुष्य को हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि वह भौतिक वस्तुओं का उपयोग करे , लेकिन कभी भी भौतिक वस्तएं उसका उपयोग न करने पाएं । हर मनुष्य को यही प्रयास करना चाहिए कि वह अपने व्यवहार एवं कर्म से समाज में आदर्श स्थापित करे । ऐसा करने के लिए उसे अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होता है , क्योंकि संकुचित मानसिकता से ऐसा करना संभव नहीं । जब हम अपनी सोच को विकसित करते हैं तो हमारा ज्ञान बढ़ता है । तब हमें यह महसूस होता है कि हर मनुष्य हमारी ही तरह है और हम उसी रूप में उनका अभिवादन करते हैं । _ _ आचरण मनुष्य का श्रृंगार होता है , इसलिए हम सभी को हमेशा मर्यादित आचरण करना चाहिए । हम जब भी किसी दूसरे के बारे में बोलें तो वह सकारात्मक ही हो और हम कभी किसी की पीठ पीछे बुराई न करें । मनुष्य को घृणा को त्याग देना चाहिए । घृणा में मनुष्य अपने आपको ही जलाता है , जबकि प्रेम करके वह न केवल दूसरे के चेहरे पर मुस्कान बिखेरता है , बल्कि खुद भी अच्छा महसूस करता है ।

Comments
Post a Comment