Jivan ka dukh keshe dur kare जीवन का दुख कैसे दूर करे by विवेकानंद

                 Suffering of life.                                                                                                                                 
                                                                                 एक बार स्वामी विवेकानंद ने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस से पूछा , ' अच्छे लोग हमेशा दुख क्यों पाते हैं ? ' इस सवाल पर परमहंस देव कुछ समय तक मुस्कुराते रहे , फिर कहा , ' हीरा रगड़े जाने पर ही चमकता है । सोने को शुद्ध होने के लिए आग में तपना पड़ता है । अच्छे लोग दुख नहीं पाते , बल्कि परीक्षाओं से गुजरते हैं । इस अनुभव से उनका जीवन बेहतर होता है , बेकार नहीं । ' परमहंस देव ने अपने इस छोटे से उत्तर में वस्तुतः जीवन के मर्म को उजागर कर दिया है । अपने जीवन में यदि हम सुख पाना चाहते हैं तो हमें दुख का सामना करने के लिए भी तैयार रहना चाहिए । यह जान लीजिए कि सुख किसी तरह से निरपेक्ष अवस्था नहीं है । यह दुख के सापेक्ष ही महसूस किया जा सकता है । कोई व्यक्ति सदैव के लिए सुखी नहीं रह सकता । अनियंत्रित सुख से मनुष्य के संघर्ष की क्षमता कमजोर होती है , वह मानसिक तौर पर निर्बल हो जाता है । यह निर्बलता अवसाद का कारण बनती हैं और अवसाद आत्मघात का । शोहरत के चमक - दमक में रहने वाले साधन संपन्न लोगों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति इसी अनियंत्रित सुख की आवश्यक परिणति है । आपको इसमें विरोधाभास दिख सकता है , लेकिन ऐसा है नहीं । इसको ऐसे समझें । दुख , कष्ट हमारी दो तरह से मदद करते हैं । पहला तो यह कि हमें ये मानसिक तौर पर सबल बनाते हैं , कुछ वैसे ही जैसे हीरा रगड़े जाने पर अथवा सोने को आग में तपाने पर वे निखरते जाते हैं । दूसरा , हम अपने आसपास के संसाधनों का कद्र करना सीखते हैं । इससे संयम , मजबूती और अनुशासन जैसे सद्गुण विकसित होते हैं । ये गुण हमें कठिन परिस्थितियों के आने पर आत्मबल खोने नहीं देते , जिससे हम टिक पाते हैं , संघर्ष करते हैं और विजयी भी होते हैं । तो इस तरह हम यह देख पाते है कि यदि भिन्न दृष्टि से देखा जाए तो यह आभास होगा कि यह दुख भी एक खूबसूरत चीज है ! क्या इसलिए माता कुंती भगवान कृष्ण से अपने लिए दुख मांगती थीं । दुख की अवस्था हमें सर्वशक्तिमान प्रभु के और करीब ले जाती है और प्रभु का सामीप्य सुखों की जननी है । स्पष्ट है कि दुख समस्त सुखों के मूल में मौजूद है । उसका आधार स्तंभ है । इसीलिए ज्ञानी पुरुषों की ओर से कहा गया है कि दुख का भी सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए ।                                                                                                                                                                             सुख - दुख     ....सामान्य समझ है कि सुख बांटने से बढ़ते हैं और दुख कम होते हैं । सुख और दुख दोनों ही मनुष्य के अपने कर्मों के फल होते हैं । सुख के लिए वह भरपूर प्रयास करता है और दुख जाने , अनजाने किए पापों के कारण उसके सिर का बोझ बनते जाते हैं । अपने सुख का आनंद वही जान पाता है जिसने सुख प्राप्त किया है । अपने कर्मों का सुख भोगना उसका अधिकार है । यदि वह सुख अन्य के साथ बांटता है तब भी अपने सुख पर उसका अधिकार वैसा ही अक्षुण्ण रहता है । इसी तरह दुख जिस सघनता से आया है वैसा ही रहेगा चाहे जितने लोगों से चर्चा कर ली जाए । सुख का बढ़ जाना और दुख का कम हो जाना मात्र एक भ्रम है । यह आवश्य होता है कि जब मनुष्य अपने सुख की अभिव्यक्ति करता है तो उसका अहम संतुष्ट होता है । उसे अन्य की अपेक्षा ऊपर उठे होने की अनुभूति होती है । दुख में प्राप्त होने वाली संवेदनाएं भी एक तरह से उसके अहम को संबल देने का कार्य करती हैं जिससे अपने पाप कर्मों , अवगुणों का पश्चाताप कम होता लगता है । दुख और सुख वास्तव में अंतर की अवस्था हैं । इन्हें अंतर तल पर ही भोगना श्रेयस्कर होता है । सुख की अनुभूति को यदि पूर्ण रूप से अंतर ग्राह्य किया जाए तो सद्कर्म करने की प्रेरणा जागृत होती है । दुख की सघनता को यदि पूर्णता में आत्मसात किया जाए तो पश्चाताप पूर्ण होता है और मन सचेत होता है । सुख और दुख दोनों ईश्वर ने दिए हैं । यह मनुष्य और ईश्वर के मध्य का आदान - प्रदान है । इसे सार्वजनिक करना ईश्वर के विधान में हस्तक्षेप करना है । आपका सुख न कोई अन्य भोग सकता है न कोई आपके हिस्से का दुख वहन कर सकता है । _ _ भावनाएं जिन्हें मन की शक्ति बननी चाहिए अब सार्वजनिक चर्चा का विषय बनती जा रही हैं । इससे बचना है तो मन की भावनाओं को आत्मसात करना आना चाहिए । भावनाओं को किससे और किस स्तर पर बांटना है यह विवेक होना चाहिए ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"Sorry कैसे बोलें कि सामने वाला हो जाए प्रभावित"

हम अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं

Daya bhav kya he दया भाव का महत्व