Parivar ka kya mahetbe he परिवार का क्या महत्व है

                  परिवार की महत्ता                                                                                                                         
                                                         परिवार प्रत्येक इंसान के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । परिवार की पाठशाला से ही एक व्यक्ति संस्कारों की शिक्षा ग्रहण करता है । परिवार का अपनत्व हमें अकेला महसूस नहीं होने देता है । विषम परिस्थितियों में परिवार हमारे लिए रक्षाकवच | बन जाता है । अतः इस दुनिया में वह इंसान बहुत खुशकिस्मत है जिसके पास सुख में हास - परिहास करने के लिए और दुख एवं विपत्ति में साथ में बैठकर गम बांटने के लिए परिवार है । _ आज के दौर में कहने को विश्व संकीर्ण हो गया है । इसके हानिकारक प्रभाव के रूप में परिवार के सदस्यों के मध्य की दूरियां कम होने के बजाय और बढ़ गई हैं । संयुक्त परिवार की प्रथा अपने अधोपतन को पा चुकी है । आज एकल परिवार में भी माता पिता को अपने बच्चों के लिए और बच्चों को अपने माता - पिता के लिए समय नहीं है । आजकल इंसान व्यावहारिक जीवन के रिश्तों के प्रति विमुख होकर सोशल जगत में आभासी मित्रों से रिश्ते बनाने और उनसे संवाद साधने में अधिक व्यस्त होता जा रहा है । सस्ती लोकप्रियता के फेर में आत्ममुग्ध इंसान आज अपने हित और अहित की चिंता भी ठीक से नहीं कर पा रहा है । परिवार में पहले एक साथ मिलकर खाना खाने वाले अब समय के अभाव के चलते न तो एक साथ मिलकर खाना खा पाते हैं और न ही एक घर , एक परिवार में रहने के बाद मिल पाते हैं । साथ रहकर भी उनके बीच एक तरह की दूरी बनी रहती है । परिवारों का बिखराव हमारे संस्कारों और मूल्यों की परंपरा को ध्वस्त कर रहा है । गूगल हमें हर चीज ढूंढकर दे सकता है , लेकिन वह परिवार , माता - पिता और बुजुर्गों का अनुभव हमें किसी भी कीमत पर लाकर नहीं दे सकता । अतः आभासी दुनिया से निकलकर वास्तविक दुनिया में परिवार के प्रति हमें अधिक संवेदनशील होने की आवश्यकता है , क्योंकि परिवार के बिना बड़ी से बड़ी कामयाबी और समृद्धि खोखली है ।

Comments

Popular posts from this blog

"Sorry कैसे बोलें कि सामने वाला हो जाए प्रभावित"

हम अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं

Daya bhav kya he दया भाव का महत्व