Samasya ka samadhan kese kare समस्या का समाधान कैसे करे
समस्या का समाधान।
How to solved any problem. समस्या जितने लोग , उतनी समस्याएं हैं , लेकिन आपका नजरिया वह चीज है जो इनमें बदलाव करता है । बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश में यत्र - तत्र छुपते फिरते हैं , लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही चकमा दे देता है । याद रखें , जीवन में समस्याएं हमें बर्बाद करने नहीं आती हैं , बल्कि हमारी छुपी हुई क्षमताओं और शक्तियों को बाहर निकालने में हमारी मदद करती हैं । इतिहास में और हमारे आसपास ऐसे उदाहरण भरे पड़े हैं , जिनसे पता चलता है कि कठिनाइयों ने मनुष्य को कभी कमजोर नहीं किया , वरन उन्हें वैभव के पथ पर प्रशस्त किया है । दक्कन के क्षेत्र में मराठों के उभार के पीछे ऐसी ही परिस्थितियां थीं । पठारों एवं पर्वत शिखरों से घिरे इस क्षेत्र में नाममात्र की ही खेती होती थी । ऊपर से लगान तथा अन्यान्य मांगों के लिए बादशाहों के जुल्मों - सितम भी कम न थे , लेकिन उन दुर्गम परिस्थितियों ने वहां के लोगों की हड्डियों में उन पहाड़ों की सख्ती भर दी थीं । परिणाम हम सभी को पता है कि किस तरह से उन्होंने शक्तिशाली मुगलों की छाती पर अपने लिए स्वराज्य स्थापित कर लिया । हाल के वर्षों में भारत की बहादुर बेटी अरुणिमा सिन्हा की कहानी भी कठिनाइयों पर विजय पाने की अद्भुत मिसाल है । ट्रेन में हो रही एक लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें ट्रेन से नीचे फेंक दिया था । ट्रेन के नीचे आ जाने से उनका एक पांव तत्क्षण कट गया और वह रात भर दो पटरियों के बीच दर्द से तड़पती रहीं , लेकिन वह बच गईं । जीवटता ऐसी कि वह आज माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली दिव्यांग महिला हैं । वह दुनिया भर की सात सबसे ऊंची पर्वत चोटियों पर भी तिरंगा फहरा चुकी हैं । समस्याओं से भागकर नहीं , उसका सामना करके ही सफलता हासिल किया जा सकता है । एक शांत समुद्र का नाविक कभी कुशल नहीं हो सकता । कठिनाइयां हमें चुनौतियों से लड़ने योग्य बनाती हैं ।
Comments
Post a Comment