Samay or avsar समय और अवसर का महत्व

                               
                                Time and chances.                                                                                                                               
.                                                                                            समय और अवसर-- जीवन में बार - बार अवसर नहीं मिलता । कई बार तो अवसर आता है और हम पहचान नहीं पाते । इसलिए जो काम मिले उसे तुरंत और पूरे मनोयोग से करना चाहिए । इनके लिए किसी विशेष घड़ी या अवसर अथवा शुभ - अशुभ के आग्रह में नहीं पड़ना चाहिए । एक यूनानी नाटककार सफोक्लीज कहते हैं कि ' अवसर उसकी मदद कभी नहीं करता , जो अपनी मदद नहीं करते । वास्तव में किसी काम को करने का संकल्प कर लेना ही अवसर को पकड़ लेना है और अनेक महापुरुषों की सफलता का रहस्य यही मंत्र रहा है । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट के बारे में कहा जाता है कि एक बार वह जो संकल्प कर लेते थे उसको पूरा करके ही दम लेते थे । संकल्प और अवसर का यह साथ बड़े महत्व का होता है । नेपोलियन ने एक बार कहा था कि मुझे एक अवसर दे दो फिर देखो मैं कैसा चमत्कार करके दिखाता हूं । नेपोलियन के अनुसार जो मनुष्य अवसर का सदुपयोग करता है वह सदा आगे बढ़ता है । किसी मनुष्य के जीवन में सफलता का रहस्य प्रत्येक अवसर के लिए सैनिक की भांति तैयार रहना ही है । सही वक्त और सही अवसर पर काम करने से ही व्यक्ति को कामयाबी मिलती है । कई बार मनुष्य असमंजस और उधेड़बुन में ही रह जाता है और उसके हाथ से मौका निकल जाता है और अगर एक बार ये मौका हाथ से निकल जाए तो दोबारा लौटकर नहीं आता । समय और अवसर को जिसने नहीं पकड़ा वह कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता । समय और अवसर का यदि व्यापक अर्थ देखें तो दोनों एक समान है । जो व्यक्ति समय की गतिशीलता को पहचान कर सामने आए अवसर को पकड़ लेता है और अपनी योग्यता को प्रदर्शित करता है तो वह अवश्य ही अपने जीवन को संवार लेता है । समय कभी ठहर नहीं सकता न किसी का इंतजार करता है । वह तो निरंतर गतिशील है ।

Comments

Popular posts from this blog

"Sorry कैसे बोलें कि सामने वाला हो जाए प्रभावित"

हम अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं

Daya bhav kya he दया भाव का महत्व