Anubhav ka mahetva अनुभब का जीवन मे महत्व

      What is  importance of experience in life.                             
Anubhav ka mahetva.                                                                                           अनुभव जीवन--- जल के समान अनवरत गति से चलायमान है । जिस तरह प्रवाहित जल की राह में | बाधा आने पर वह अपनी दिशा बदल देता है । उसी तरह मनुष्य भी बाधाओं से बचाव के लिए अपने जीवन को नया आकार प्रदान करता है ।
 यह सच बात है कि जीवन में आने वाली प्रत्येक बाधा अपने साथ एक नया अनुभव लिए हुए होती है । अनुभव ही हमें आने वाली विपदाओं से लड़ने का हौसला देता है । अनुभव जिंदगी का स्वयं द्वारा किया गया विश्लेषण है । सच्चा अनुभव तो तभी हासिल होता है जब हम किसी काम को स्वयं करते हैं । अनुभव का अहसास जीवन को सरल और सुगम बनाने में मददगार होता है । 
उम्र के साथ अनुभव के खजाने में साल दर साल वृद्धि होती है । यह एक ऐसा खजाना है जिसे न तो कोई चुरा सकता है और न ही मांग कर ले जा सकता है । अनुभव के लिए जिंदगी को जीने और विपदाओं से टकराने का साहस करना पड़ता है । अनुभवी व्यक्ति द्वारा किया गया काम अपनी एक अलग चमक छोड़ता है । जिंदगी की पाठशाला में अनुभव का अध्याय हमारे निर्णयों और क्रियाओं को कसौटी पर कसकर हमें आदर्श जीवन के प्रति उन्मुख करता है । 
_ _ _ अनुभव अपने आप में एक बड़ा सबक है । यह हमारे अंतर्मन को भटकाव से रोकता है । और हमें अनिष्ट के प्रति सावधान करता है । 
अनुभव से जीवन की वास्तविक समझ उत्पन्न होती है । मनुष्य अपनी शक्तियों का समुचित आकलन एवं नियोजन अनुभव के आधार पर ही कर सकता है । 
अनुभव ही हमें स्वयं की पहचान कराकर हमारे ज्ञान में वृद्धि करता है । इसलिए बुजुर्गों का यह कर्तव्य होता है कि वे युवा पीढ़ी को अपने अनमोल अनुभव से लाभान्वित करें । और युवा पीढ़ी भी बुजुर्गों को महत्व देकर उनसे अनुभव जानने के लिए रुचि दिखाए ।

Comments

Popular posts from this blog

"Sorry कैसे बोलें कि सामने वाला हो जाए प्रभावित"

हम अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं

कोलेस्ट्रॉल कम करने के घरेलू उपाय: घर पर तेजी से कोलेस्ट्रॉल कैसे घटाएंhow to reduce cholesterol levels quickly at home