Anubhav ka mahetva अनुभब का जीवन मे महत्व

      What is  importance of experience in life.                             
Anubhav ka mahetva.                                                                                           अनुभव जीवन--- जल के समान अनवरत गति से चलायमान है । जिस तरह प्रवाहित जल की राह में | बाधा आने पर वह अपनी दिशा बदल देता है । उसी तरह मनुष्य भी बाधाओं से बचाव के लिए अपने जीवन को नया आकार प्रदान करता है ।
 यह सच बात है कि जीवन में आने वाली प्रत्येक बाधा अपने साथ एक नया अनुभव लिए हुए होती है । अनुभव ही हमें आने वाली विपदाओं से लड़ने का हौसला देता है । अनुभव जिंदगी का स्वयं द्वारा किया गया विश्लेषण है । सच्चा अनुभव तो तभी हासिल होता है जब हम किसी काम को स्वयं करते हैं । अनुभव का अहसास जीवन को सरल और सुगम बनाने में मददगार होता है । 
उम्र के साथ अनुभव के खजाने में साल दर साल वृद्धि होती है । यह एक ऐसा खजाना है जिसे न तो कोई चुरा सकता है और न ही मांग कर ले जा सकता है । अनुभव के लिए जिंदगी को जीने और विपदाओं से टकराने का साहस करना पड़ता है । अनुभवी व्यक्ति द्वारा किया गया काम अपनी एक अलग चमक छोड़ता है । जिंदगी की पाठशाला में अनुभव का अध्याय हमारे निर्णयों और क्रियाओं को कसौटी पर कसकर हमें आदर्श जीवन के प्रति उन्मुख करता है । 
_ _ _ अनुभव अपने आप में एक बड़ा सबक है । यह हमारे अंतर्मन को भटकाव से रोकता है । और हमें अनिष्ट के प्रति सावधान करता है । 
अनुभव से जीवन की वास्तविक समझ उत्पन्न होती है । मनुष्य अपनी शक्तियों का समुचित आकलन एवं नियोजन अनुभव के आधार पर ही कर सकता है । 
अनुभव ही हमें स्वयं की पहचान कराकर हमारे ज्ञान में वृद्धि करता है । इसलिए बुजुर्गों का यह कर्तव्य होता है कि वे युवा पीढ़ी को अपने अनमोल अनुभव से लाभान्वित करें । और युवा पीढ़ी भी बुजुर्गों को महत्व देकर उनसे अनुभव जानने के लिए रुचि दिखाए ।

Comments

Popular posts from this blog

"Sorry कैसे बोलें कि सामने वाला हो जाए प्रभावित"

हम अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं

Daya bhav kya he दया भाव का महत्व