Khushi kese prapt kare खुशी कैसे प्राप्त करे

            How to get Happiness

Khushi kese prapt kare

खुशी ----प्रत्येक व्यक्ति खुश रहने की कामना करता है , लेकिन रहता नहीं । इसका प्रमुख कारण यह है कि व्यक्ति अपने मन में बेवजह के अवसादों से चिंताग्रस्त रहता है । वह उन काल्पनिक चिंताओं की छवि को हृदय में आकार देकर रखता है जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है । इसी तरह कई बार व्यक्ति पुरानी पीड़ाओं के घाव को पीड़ामुक्त होने के बाद भी स्मरण करता रहता है । 

हमारे हृदय में अवचेतन मन 24 घंटे उपस्थित रहता है । यह अवचेतन मन व्यक्ति के अंतर्मन में रहता है । जो व्यक्ति काल्पनिक परेशानियों को दिन रात सोचते रहते हैं , अवचेतन मन में उन काल्पनिक परेशानियों का बोझ ' बढ़ता रहता है । व्यक्ति के चेहरे पर उन काल्पनिक परेशानियों के बोझ बीमारी , चिंता , क्रोध , ईर्ष्या के रूप में उजागर होते रहते हैं ।

 खुशी दरसअल मनं की एक अवस्था है । इसे मन के अंदर ही प्राप्त किया जा सकता है । भौतिक वस्तुएं जैसे नौकरी , विवाह , अच्छा भोजन , घर , गाड़ी आदि क्षणिक आनंद प्रदान करती हैं , लेकिन खुशी नहीं । खुशी तो वह अवस्था है जिसे प्रकृति ने निःशुल्क प्रदान किया है । व्यक्ति इसके निःशुल्क महत्व को नहीं समझता और अपनी समझ से इसकी कीमत निर्धारित कर लेता है । जो व्यक्ति खुश होने का मंत्र जान जाता है , उसके लिए भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति का अधिक महत्व नहीं होता , क्योंकि वह उनके न रहने पर और विपरीत परिस्थितियों में भी खुश रहना जानता है । खुशी को चुनने का विकल्प व्यक्ति के पास सदैव मौजूद रहता है । 

आप निम्न उपायों को आजमा करे देखें तो खुशी सैदव आपके आंगन की रौनक बन सकती है । 
सदैव सकारात्मक मानसिक दृष्टिकोण रखें । सुबह उठते ही खुशी का चुनाव करें । भय , क्रोध , ईर्ष्या को पंख न दें । तो आज से ही खुशी को चुनें और अपने मन के सहज भावों से खुशी के पंख लगाएं जिससे कि वह आपके इर्द गिर्द उड़कर हर ओर खुशी फैलाए और सबको सुखी बनाए ।


Comments

Popular posts from this blog

"Sorry कैसे बोलें कि सामने वाला हो जाए प्रभावित"

हम अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं

Daya bhav kya he दया भाव का महत्व