Prathvi ke devta पृथ्वी के देवता

                     The God of  the Earth

Prathvi ke devta


प्रत्यक्ष देवता ---हमारी परंपरा में देवता उसे कहा गया है जो जीवमात्र को निरंतर देता ही रहता है और बदले में कभी कुछ चाहता नहीं है । इसीलिए हमारे वेद पृथ्वी , अग्नि , जल , पर्वत , वायु और वृक्षों की प्रार्थना करते हुए कहते हैं कि ये सभी देवता यथा रूप में मनुष्य के लिए सदा उपलब्ध रहें , क्योंकि बिना इनके मनुष्य जीवन की ही नहीं ,  सृष्टि में आए हुए किसी भी जीव के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है । 

पृथ्वी की स्तुति में वेद कहते हैं कि यह हमारी माता है और हम सभी इसके पुत्र हैं । यह हमें रहने का आधार देती है । इसकी कोख से ही हम अन्न , जल तथा वस्त्रादि सभी पदार्थ प्राप्त करते हैं । इसके विस्तार का ही यह प्रताप है कि हम सभी जीव स्वेच्छा और स्वच्छंदता से इसमें विचरण करते रहते हैं । 

अग्नि दो प्रकार की होती है । एक प्रत्यक्ष अग्नि और दूसरी अप्रत्यक्ष अग्नि । प्रत्यक्ष अग्नि सभी को प्रकाश देती है तथा अपनी ऊष्मा से शीतादि ऋतुओं में भी जीव मात्र की रक्षा करके सबका जीवन सुलभ बनाती है । 
अप्रत्यक्ष अग्नि जठराग्नि के रूप में सभी जीवों के उदर में रहती है और उनके द्वारा जो भी खाया - पिया जाता है , उसे पचाती है । 
जल हर स्थिति तथा समय में सभी के लिए अपरिहार्य है ।
 पर्वत अपने भार से स्थान - स्थान पर स्थिर रहकर इस धरा का संतुलन बनाए रहते हैं और इस तरह से जीव मात्र के सुरक्षक होते हैं । वहीं अन्य किसी भी भौतिक तत्व के बिना तो हमारे लिए जीवित रह पाना कुछ समय के लिए संभव भी हो सकता है , किंतु वायु और जीवन परस्पर एक दूसरे के पूरक हैं । एक के बिना दूसरे का अस्तित्व ही रेखांकित नहीं किया जा सकता । 
वृक्ष धरा के श्रृंगार हैं । ये धरती की विषैली गैसों का शोषण करके जीवनदायिनी गैसों का उत्सर्जन करते हैं । 
हमारे द्वारा हर समय क्रूरता से काटे जाने पर भी ये कभी हमें अपनी छाया से दूर नहीं करते । इसीलिए ये पूज्य तथा देवतुल्य हैं । हम निरंतर इनकी स्तुति करते रहें तो हमें उनकी रक्षा भी करनी होगी ।

Comments

Popular posts from this blog

"Sorry कैसे बोलें कि सामने वाला हो जाए प्रभावित"

हम अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं

Daya bhav kya he दया भाव का महत्व