What is self confidence | आत्मबल क्या है । आत्मबल कैसे बढ़ाएं

                                   आत्मबल

आत्मबल हमारी आंतरिक शक्ति हमारे आत्मबल की द्योतक है । यह बल जितना मजबूत होगा हमारी इच्छाशक्ति उतनी अधिक दृढ़ होगी । हमारी कार्यक्षमता बढ़ेगी । विपरीत परिस्थितियों में लिए गए निर्णय सार्थक सिद्ध होंगे । आत्मबल अवसाद को पैदा होने से रोकता है । इससे हम नकारात्मकता के जाल में फंसने से बचते है
Aatmebal kese badhaye

यदि किसी व्यक्ति का आत्मबल जागृत कर दिया जाए तो उसमें असंभव को संभव करने की क्षमता उत्पन्न हो जाती है । हमारा इतिहास भी ऐसी अनेक घटनाओं से भरा है जिनमें आत्मबल की शक्ति से चमत्कारिक कार्यों को अंजाम दिया गया ।
Aatmebal meaning in hindi

माता सीता की खोज में निकले पवनसुत हनुमान विशाल समुद्र को देखकर हताश हो जाते हैं । उन्हें उसे पार करने की कोई युक्ति नहीं सूझती । वह समुद्र की लहरों के सम्मुख स्वयं को विवश अनुभव करते हैं , लेकिन तभी जामवंत जी उनके आत्मबल को जागृत करते हैं । उन्हें उनकी क्षमताओं से अवगत कराते हैं । हनुमान जी का सुप्त आत्मबल जागृत हो जाता है । वह ऊंची उड़ान भरते हैं । देखते ही देखते विराट सिंधु को पार कर लेते हैं ।

Atmabal ka manushya ke jivan me mahatva

आत्मबल के । चमत्कार का उदाहरण महाभारत में भी है । भगवान श्रीकृष्ण द्वारा पांडवों का आत्मबल जागृत किया जाता है जिससे उनके भीतर कौरवों की विशाल सेना को परास्त करने का साहस उत्पन्न हो जाता है । अंत में पांडव महाभारत का धर्मयुद्ध जीत लेते हैं
Aatmebal kya he

 हमें अपना आत्मबल महसूस करना आवश्यक है । हम उसे विस्मृत कर चुके हैं । इसी कारण हमें बहुत जल्द अवसाद घेर लेता है । हम आत्महत्या जैसा पाप कर्म कर बैठते हैं । आत्मबल ही धैर्य जैसे गुणों का विकास करता है । हम अपने लक्ष्य से नहीं भटकते । मार्ग कितना भी कठिन हो हम मंजिल तक अवश्य पहुंचते हैं । आत्मबल यौगिक क्रियाओं द्वारा जागृत किया जा सकता है । अच्छा साहित्य , महापुरुषों की जीवनियां , उनका कठिन संघर्ष और उनके प्रेरक प्रसंग इत्यादि हमारे आत्मबल को कई गुना बढ़ा देते हैं । उनसे लाभ उठाना चाहिए ।
What is self confidence | आत्मबल क्या है । आत्मबल कैसे बढ़ाएं

Comments

Popular posts from this blog

"Sorry कैसे बोलें कि सामने वाला हो जाए प्रभावित"

हम अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं

Daya bhav kya he दया भाव का महत्व