Posts

Showing posts from December, 2021

Vyavahar ka jivan me mahatva व्यवहार का जीवन मे महत्व

व्यवहार क्या है। व्यवहार स्कूलों में छात्रों के कई समूह होते हैं । वे सभी अपनी रुचि के अनुसार आपस में जुड़ते हैं । वहां कई ऐसे समूह होते हैं , जो आपस में मिलकर किसी की आलोचना करने या किसी के जीवन में मुश्किलें पैदा करने पर ध्यान देते हैं । एक छात्र के रूप में हमें पढ़ाई के अलावा यह भी जानना चाहिए कि हम सब उस परमात्मा की संतान हैं । हममें से प्रत्येक में बुराइयों से ज्यादा अच्छाइयां हैं , इसलिए हमें सिर्फ अच्छे पक्ष पर ही ध्यान देना है ।  अगर हम यह समझ जाएं तो हमारा व्यवहार लोगों के साथ बेहतर होता चला जाएगा । यदि हमारे समूह में ऐसे लोग हैं , जो दूसरों की आलोचना करते हैं तो हमें उसका हिस्सा नहीं बनना चाहिए । यदि हम ऐसा करेंगे तो सकारात्मक सोच वाले कई बच्चे हमसे मित्रता करना चाहेंगे । ऐसा करने से हमारी जिंदगी शांति से भरी होगी । अक्सर हमारे पड़ोस में भी कुछ ऐसे लोग होते हैं , जो दूसरों को परेशान करते हैं । हमें उनके साथ नम्रता से और एक शांत व्यक्ति के रूप में पेश आना चाहिए , क्योंकि टकराव करने से समाधान नहीं निकलता है । हमें कभी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ हिंसक व्यवहार नहीं रखना चाहिए ...