Posts

Showing posts from August, 2022

Wire less electronic device अब कोई भी इलेट्रॉनिक सामान के लिए तार जरुरी नही

                वायरल  इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बै टरी से चलने वाले उपकरणों को कॉर्डलेस उपकरण कहते हैं यानी वायरलेस तकनीक पर काम करने वाली मशीन । बदलते वक्त के साथ इस तकनीक को अपडेट किया जा रहा है । तकनीकी विशेषज्ञ इस बात पर खास ध्यान दे रहे हैं कि अब तक जो उपकरण तार से चलाए जाते थे , उन्हें भी कॉर्डलेस बनाया जाए । आने वाले दिनों में ' बिजली ' को भी वायरलेस तरीके से घरों में पहुंचाया जाएगा । वैज्ञानिक इन दिनों इमारतों में बिना तार के बिजली सप्लाई करने की योजना पर काम कर रहे हैं । वायरलेस तरकनीक के दम पर इमारतों में रोशनी की जाएगी यानी बेतरतीब ढंग से उलझे बिजली के तारों के गायब होने के बावजूद भी आपके घर में बिजली की सप्लाई चालू रहेगी । तार रहित विज्ञान कथा में बिजली के अलावा अन्य जरूरी उपकरण भी हैं , जिनको बैटरी ऑपरेटेड बनाया जा रहा है ।  पंखा : छत या दीवार पर टंगे पंखे को भी वायरलेस बनाया जा रहा है । बैटरी से चलने वाले ये पंखे बिजली जाने पर भी ठंडी हवा देते हैं । जरूरी नहीं कि तार रहित पंखे को चलाने के लिए इन्वर्टर से कनेक्ट किया जाए । पो...