वायरल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
बै टरी से चलने वाले उपकरणों को कॉर्डलेस उपकरण कहते हैं यानी वायरलेस तकनीक पर काम करने वाली मशीन । बदलते वक्त के साथ इस तकनीक को अपडेट किया जा रहा है । तकनीकी विशेषज्ञ इस बात पर खास ध्यान दे रहे हैं कि अब तक जो उपकरण तार से चलाए जाते थे , उन्हें भी कॉर्डलेस बनाया जाए । आने वाले दिनों में ' बिजली ' को भी वायरलेस तरीके से घरों में पहुंचाया जाएगा । वैज्ञानिक इन दिनों इमारतों में बिना तार के बिजली सप्लाई करने की योजना पर काम कर रहे हैं । वायरलेस तरकनीक के दम पर इमारतों में रोशनी की जाएगी यानी बेतरतीब ढंग से उलझे बिजली के तारों के गायब होने के बावजूद भी आपके घर में बिजली की सप्लाई चालू रहेगी । तार रहित विज्ञान कथा में बिजली के अलावा अन्य जरूरी उपकरण भी हैं , जिनको बैटरी ऑपरेटेड बनाया जा रहा है ।
पंखा : छत या दीवार पर टंगे पंखे को भी वायरलेस बनाया जा रहा है । बैटरी से चलने वाले ये पंखे बिजली जाने पर भी ठंडी हवा देते हैं । जरूरी नहीं कि तार रहित पंखे को चलाने के लिए इन्वर्टर से कनेक्ट किया जाए । पोर्टेबल होने के कारण आप इन्हें अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं ।
मॉनिटर : लैपटॉप की तरह अब कंप्यूटर मॉनिटर को वायरलेस बनाया जा रहा है । पोर्टेबल मॉनिटर में बैटरी लगी होती है , जिसे एक बार चार्ज करने के बाद आप मॉनिटर को अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं । वायरलेस तरीके से ही की - बोर्ड और माउस कनेक्ट करके आप मॉनिटर को कंप्यूटर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
सिक्योरिटी कैमरा : घर की सुरक्षा करने के लिए हम सीसीटीवी कैमरा लगाते हैं , जिन्हें तार के जरिए आपके टीवी से कनेक्ट किया जाता है । अब तार वाले कैमरा की जगह भी वायरलेस कैमरों ने ले ली है । इन्हें आप घर के किसी भी हिस्से में सेट कर सकते हैं । बैटरी से चलने वाले इन कैमरों को आसानी से छुपाया भी जा सकता है और इन्हें हैक करना या बंद करना भी आसान नहीं है ।
राउटर : राउटर वायरलेस कनेक्शन के माध्यम से कंप्यूटर नेटवर्क को एक साथ कनेक्ट करता हैं । लेकिन इसको चालू करने के लिए तार की जरूरत पड़ती है , जिसमें अब बदलाव किए जा रहे हैं । अब बैटरी से चलने वाले राउटर आ रहे हैं , जिन्हें आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं ।
चार्जर : स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए तार रहित चार्जर उपलब्ध हैं । इन पर फोन रखते ही स्वचालित रूप से चार्ज होना शुरू हो जाएगा । घर , ऑफिस या कार में भी वायरलेस चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं । हवा में भी गैजेट्स चार्ज करने की सुविधा आ रही है ।
ईयरफोन : टेक की बड़ी - बड़ी कंपनियां तार रहित ईयरफोन पेश कर रही हैं । ब्लूटूथ के जरिए डिवाइस से कनेक्ट होने वाले ये ईयरफोन बेहतर साउंड क्वालिटी देते हैं । इनके जरिए गाना सुन सकते हैं या फोन पर बात कर सकते हैं ।
Comments
Post a Comment