What is self confidence | आत्मबल क्या है । आत्मबल कैसे बढ़ाएं
आत्मबल आत्मबल हमारी आंतरिक शक्ति हमारे आत्मबल की द्योतक है । यह बल जितना मजबूत होगा हमारी इच्छाशक्ति उतनी अधिक दृढ़ होगी । हमारी कार्यक्षमता बढ़ेगी । विपरीत परिस्थितियों में लिए गए निर्णय सार्थक सिद्ध होंगे । आत्मबल अवसाद को पैदा होने से रोकता है । इससे हम नकारात्मकता के जाल में फंसने से बचते है Aatmebal kese badhaye यदि किसी व्यक्ति का आत्मबल जागृत कर दिया जाए तो उसमें असंभव को संभव करने की क्षमता उत्पन्न हो जाती है । हमारा इतिहास भी ऐसी अनेक घटनाओं से भरा है जिनमें आत्मबल की शक्ति से चमत्कारिक कार्यों को अंजाम दिया गया । Aatmebal meaning in hindi माता सीता की खोज में निकले पवनसुत हनुमान विशाल समुद्र को देखकर हताश हो जाते हैं । उन्हें उसे पार करने की कोई युक्ति नहीं सूझती । वह समुद्र की लहरों के सम्मुख स्वयं को विवश अनुभव करते हैं , लेकिन तभी जामवंत जी उनके आत्मबल को जागृत करते हैं । उन्हें उनकी क्षमताओं से अवगत कराते हैं । हनुमान जी का सुप्त आत्मबल जाग...